City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव प्रक्रिया को लेकर समाहरणालय में राजनीतिक दलों की बैठक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

चुनाव प्रक्रिया को लेकर समाहरणालय में राजनीतिक दलों की बैठक
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों को संपत्ति विरूपण का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है इसलिए सभी राजनीतिक दल सार्वजनिक स्थलों से 3 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक एवं निजी संपत्तियों से 4 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक किसी भी प्रकार का बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन आदि को हटा दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 22 नवंबर को गजट प्रकाशित होगा। 22 नवंबर से 29 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नॉमिनेशन कर सकेंगे। 30 नवंबर को आवेदनों की स्क्रूटिनी की जाएगी। 2 दिसंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। 16 दिसंबर को मतदान एवं 23 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए इस्तेमाल होने वाले हैंडबिल, पोस्टर, बैनर आदि पर प्रकाशक का नाम एवं प्रतियों की संख्या अवश्य अंकित करें तथा प्रचार एवं प्रसार सामग्री को प्री सर्टिफाइड करा लें। चुनाव में प्रचार प्रसार एवंं अन्य मद में होने वाले व्यय को अनुमोदित दर पर ही कराएं। निजी संपत्ति पर बैनर, पोस्टर लगाने से पूर्व गृह स्वामी की अनुमति अनिवार्य रूप से ले एवं इसकी जानकारी स्पष्ट विवरण एवं पता के समेत उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अब ध्वनि विस्तारक यंत्र का रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में विभिन्न प्रकार की अनुमति लेने के लिए सुविधा पोर्टल का इस्तेमाल मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल कर सकते हैं। राजनैतिक दलों को बताया गया कि इसबार मतदान के दिन मतदान आरंभ होने से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। साथ ही उन्हें टोल फ्री नंबर 1950 एवं सी विजील एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सभी राजनैतिक दल यह सुनिश्चित करें कि सामाजिक या राजनैतिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया जाए। ऐसी किसी पोस्ट की सूचना मिलने पर उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लें एवं उसके यूआरएल के साथ वरीय अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अनिल कुमार, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, एसडीओ राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगत, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सोहराब अली, झारखंड विकास मोर्चा के राजेश कुमार व फिरोज कुमार दत्ता, आजसू पार्टी के रतिलाल महतो व संतोष कुशवाहा शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.