ये भैया… बहुत गर्मी है, तनी बच के रहिए कहीं लुक का न लग जाए
सिटी पोस्ट लाइव : ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि राजधानी पटना और आसपास के इलाकों के लोगों का कहना है. जिस तरह से शनिवार सुबह सूरज देवता ने अपनी तपिश बढाई है उससे साफ़ लग रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी की मार पड़ेगी. ऐसी स्थिति में लोगों को लुक, डायरिया जैसी तमाम बिमारियों से सामना होगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी पटना का शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 24.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौंसम साफ रहेगा तथा उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा. मतलब साफ़ है कि गर्मी लोगों का नींद चैन शुकून सब छिनने वाली है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बिहार का मौसम बेहद खुशनुमा रहा और अब अचानक गर्मी बढ़ने से लोगों की तबियत ख़राब होने की संभावना है.
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि इस साल गर्मी 117 सालों का रिकॉर्ड तोड़ेगी. जिसका असर देश के अलग-अलग राज्यों में देखने को मिलेगा. जिनमे राजस्थान, बिहार, झारखंड, कर्नाटक जैसे कई राज्य शामिल हैं. यहां का अधिकतम तापमान लगभग 40 से ज्यादा डिग्री तक जाने का अनुमान है. जो खतरे की घंटी साबित हो सकती है.
इस साल की गर्मी तोड़ेगी पिछले 117 सालों का रिकॉर्ड