5वीं के छात्र से गंदी बातें करती थी लेडी टीचर, कमरे में बुलाकर उतरवाती थीं कपड़े

City Post Live

5वीं के छात्र से गंदी बातें करती थी लेडी टीचर, कमरे में बुलाकर उतरवाती थीं कपड़े

सिटी पोस्ट लाइव :स्कूल में बच्चे क्या सीख रहे हैं. शिक्षक उन्हें क्या पढ़ा रहे हैं. स्कूलों में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं या फिर बर्बाद हो रहे हैं. ये तमाम सवाल अभिभावकों के जेहन में कौंध रहे हैं क्योंकि पटना में एक शिक्षिका का बेहद गन्दा कारनामा सामने आया है.. इस महिला टीचर पर आरोप है कि ये पांचवी क्लास में पढ़ने वाले छात्र के साथ गंदी हरकत करती थी.

पीड़ित छात्र का कहना है कि पिछले तीन महीने से उसे अकेल कमरे में बुलाती थी. कमरे में पहुंचने के बाद मैम उसके कपड़े उतरवा देती थी. पीड़ित छात्र का आरोप है कि कपड़े उतारने के बाद मैम उसके साथ गंदी हरकत करती थी. पीड़ित छात्र का कहना है कि मेरे विरोध करने पर मैम मुझे डांटती थी और स्कूल से टीसी देने की धमकी देती थी. साथ मैम कहती थीं कि कहीं एडमिशन भी नहीं होने दूंगी.

इस शिक्षिका की गन्दी हरकत का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक पीड़ित छात्र ने ये सारी बातें एक दिन अपने परिवार वालों की बता दीं.ये सनसनी खुलासा होने पर छात्र के परिजन पहुँच गए  बुद्धा कॉलोनी थाना में मामला दर्ज कराने. पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Share This Article