झारखंड विधानसभा चुनाव: सत्तापक्ष बोला- सीएम रघुवर के नेतृत्व में NDA तैयार

City Post Live

झारखंड विधानसभा चुनाव : सत्तापक्ष बोला- सीएम रघुवर के नेतृत्व में NDA तैयार

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चूका है.पांच चरणों में चुनाव होगें.सत्तापक्ष का दावा है कि वह चुनाव को लेकर तैयार है. बीजेपी (BJP) प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी हो गई है. बूथ स्तर तक हमारी तैयारी है. गठबंधन का भी खांका खींचा जा चुका है. एनडीए गठबंधन रघुवर दास  के नेतृत्व में मैदान में उतरेगा. बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि शादी का वक्त आ गया, पर दूल्हा कौन होगा, इसका अबतक पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जितने फेज में चुनाव होंगे, हम तैयार हैं.

आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. अब मैदान में उतरने का इंतजार है. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान ने भी चुनाव तैयारी पूरी होने का दावा किया. एनडीए गठबंधन के तहत आजसू और लोजपा, बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. आजसू ने 10 और लोजपा ने 6 सीटों की मांग की है. लोजपा ने जरमुंडी, नाला, पोड़ैयाहाट, हुसैनाबाद, बड़कागांव और लातेहार की सीटें बीजेपी से मांगी है. हालांकि आजसू ने सीटें तय नहीं की हैं.

2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 37 और आजसू को 5 सीटें मिली थीं. बाद में झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद भाजपा विधायकों की संख्या 43 हो गई. जेएमएम को 19, जेवीएम को 8 और कांग्रेस को 6 एवं अन्य को 6 सीटों पर जीत मिली थी. लोजपा एक सीट शिकारीपाड़ा पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन हार गई थी. इसबार भी एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.आजसू को 8 में से 5 सीटों पर जीत मिली थी.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल क्या इसबार बीजेपी झारखण्ड चुनाव के अबतक के ट्रेंड को बदल पायेगी.अबतक झारखण्ड में यहीं ट्रेंड रहा है कि जो पार्टी लोक सभा चुनाव में झंडा गाड़ती है, विधान सभा चुनाव में उसका खूंटा उखड जाता है.पिछले लोक सभा चुनाव में 14 में से 12 सीटें जीतनेवाली बीजेपी क्या विधान सभा चुनाव में भी जीत हासिल कर झारखण्ड चुनाव के अबतक के ट्रेंड को बदल पायेगी?

Share This Article