सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण को लेकर कार्यवाही शुरू हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार शनिवार चार बजे राज्य की बीएस येदियुरप्पा सरकार को अपना बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से गुजरना है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी का एक विधायक को बंधक बनाये जाने का भी बड़ा आरोप लगा है। बता दें कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को एकबार फिर से बड़ी अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ेगा। शनिवार को राज्य की विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले ही कार्यवाही शुरू हो गयी है। वहीँ खबर आ रही है। विधानसभा में जनता दल सेक्युलर के सभी विधायक मौजूद हैं। वहीँ कांग्रेस पार्टी के 76 विधायक की कार्यवाही में अभी पहुंचे है। बताया जा रहा है पार्टी के दो विधायक अभी भी विधानसभा में नहीं पहुंचे है, जिससे कांग्रेस पार्टी के लिए यह चिंता का विषय है। वहीँ राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा एक विधानसभा में अपने सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है। राज्य में आज बहुमत परीक्षण होना है।
जिसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के विधायक विधानसभा में कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं। विधानसभा पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने व्हिप पर दस्तखत किया। बीजेपी विधायकों के लिए व्हिप जारी। बीएस येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में सरकार को बहुमत साबित करने आ देश दिया था। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा की कार्यवाई चल रही है। विधानसभा में बीजेपी, कांग्रेस जनता दल सेक्युलर और अन्य सभी विधायक मौजूद हैं। वहीँ बताया जार हा है कि अभीतक कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह सदन में नहीं पहुंचे हैं।