कोडरमा के डोमचांच में छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक

City Post Live

कोडरमा के डोमचांच में छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: डोमचांच प्रखंड में लोक आस्था का पर्व छठ गुरुवार को नहाय खाय से शुरू हो गया। छठ पूजा को लेकर प्रखंड के कई बाजारों में काफी रौनक थी। कालीमंडा, महेशपुर नावाडीह, बेहराडीह, लेंगरापिपर, डोमचांच, महथाडीह, बंगाय, तेतरियाडिह, दुरोडीह, मसमोहना, महेशपुर, मसनोडीह, ढाब, बंगाखलार, पुरनाडीह, फुलवरिया, पारहो, जौनपुर के अलावा डोमचांच स्थित शिवसागर तालाब पर छह दिवसीय मेला को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है।

Share This Article