कुशवाहा ने CM को लिखा खुला खत, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो करुंगा आमरण अनशन.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शिक्षा को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हैं. अब रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार को अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर 15 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठ जाने की धमकी दे डाली है. उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को खुला खत लिखकर यह बताया है कि नवादा और औरंगाबाद के देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय के लिए बची हुई औपचारिकताएं अगर 15 नवंबर तक पूरी नहीं की जाती तो वो उसके बाद पटना में आमरण अनशन करेंगे.
गौरतलब है कि रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय विद्यालय के लिए नवादा और देवकुंड में जमीन की मांग को लेकर धरना पर बैठ चुके हैं. लेकिन बिहार सरकार पर कुशवाहा के उस धरने का कोई असर नहीं हुआ. शिक्षा मंत्री ने कुशवाहा के सारे आरोप को खारिज कर दिया था और कहा था कि उपेन्द्र कुशवाह शिक्षा के नाम पर राजनीति करते हैं.अब देखना ये है कि इसबार क्या कुशवाहा अपनी मांग को लेकर जान देने तक आमरण अनशन पर बैठे रहेगें या फिर किसी नतीजा के ही अपना आमरण अनशन ख़त्म कर देगें?