रांची-पटना रोड के जेजे कॉलेज के समीप हाइवा और कार की टक्कर

City Post Live

रांची-पटना रोड के जेजे कॉलेज के समीप हाइवा और कार की टक्कर

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: रांची-पटना रोड के जेजे कॉलेज के समीप गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोडरमा से तिलैया की ओर जा रही हाइवा और रांची से बाढ़ जा रही स्विफ्ट कार (जेएच01बी एस-1450) के बीच भीषण टक्कर हुई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि हाइवा टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। जबकि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में वाहन चला रहा युवक बुरी तरह से कार में फंस गया था, जिसे लोगों की तत्परता से निकाला गया। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि एक घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। घायलों में स्व. धीरज कुमाक की पत्नी अर्चना कुमारी (36), मदन प्रसाद सिंह के पुत्र रौशन कुमार (38), स्व. धीरज कुमार के पुत्र अभिनव कुमार (13), रौशन कुमार की बेटी अदिति कुमारी (13) और बेटे आदित्य कुमार (10) व अंकुल राज (9) शामिल हैं। सभी घायल एक ही परिवार के हैं और मूल रूप से बिहार के बाढ़ जिले के मोकामा के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने पर कोडरमा डीसी रमेश घोलप, एसपी तमिल वाणन और जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने सदर अस्पताल जाकर घायलों को देखा और समुचित इलाज के निर्देश दिए।

Share This Article