ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस की फिर बड़ी कार्रवाई, डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को किया जब्त

City Post Live - Desk

ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस की फिर बड़ी कार्रवाई, डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को किया जब्त

सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा घोसवरी और हाथीदह थानाक्षेत्र में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध फिर बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर लिया गया है. मोकामा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में हाथीदह थानाध्यक्ष के साथ परिवहन विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि नालंदा और शेखपुरा से चोरी की बालू लादकर ला रहे ट्रकों की सूचना पर कर्रवाई की गई है. इन चोरी की बालू ने बालू के लीगल मार्केट को अस्त व्यस्त कर रखा है. जिससे उचित तरीके से चलने वाले वाहनों को भारी नुकसान हो रहा है और इस कारण सैकड़ों गाडियाँ खड़ी हैं.

यही नहीं इस कारण बैंक और फाइनेंसर की कई किश्ते बकाया है. जिस वजह से वाहन मालिक परेशान हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार खनन विभाग को भी जब्ती की सूचना दे दी गई है और जब्त वाहनों के मालिक चाहें तो ऑन स्पॉट फाइन भी जमा कर सकते हैं. हालाँकि ये छापेमारी लगातार जारी है जो शाम तक अभी कई वाहन और जब्त किए जा सकते हैं. जिससे सरकार को भारी राजस्व की प्राप्ति की उम्मीद है.

पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article