बेगूसराय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

City Post Live - Desk

बेगूसराय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन शहर के गांधी स्टेडियम से शुरू किया गया जो जीडी कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुआ. रन फॉर यूनिटी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा विधान पार्षद रजनीश कुमार समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. रन फॉर यूनिटी के दौरान पटेल चौक पर गिरिराज सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी दोहराया गया.

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. देश की आजादी के समय नेहरू के कारण कश्मीर नासूर बन गया था लेकिन केंद्र की मोदी और अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर देश को एक किया है. वहीं जदयू के महासचिव केसी त्यागी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश की एकता और अखंडता के लिए देश में जितने भी घुसपैठिया हैं जिस भी राज्य में है जिस भी जिले में उन्हें भागना होगा.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article