बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, अगली तिथि की घोषणा जल्द

City Post Live

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, अगली तिथि की घोषणा जल्द

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षकों के लिए बहुत जरुरी खबर है. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 अब स्थगित हो चुकी है. पटना हाईकोर्ट द्वारा  एसटीटी परीक्षा 2019 में अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि करने का आदेश दिए जाने के बाद बिहार बोर्ड ने परीक्षा की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है. बिहार बोर्ड ने पटना हाई कोर्ट के आदेश के संबंध में  शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विधि विभाग से परामर्श मांगा है.विधि विभाग से प्राप्त परामर्श के आधार पर बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 के आयोजन की अगली तिथि निर्धारित की जाएगी.

 7 नवंबर को आयोजित होनेवाली यह परीक्षा अगले आदेश तक स्थागिर कर दी गई है. बिहार बोर्ड के अनुसार एसटीईटी परीक्षा एवं शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 के आयोजन की तिथि फिर से तय होगी. बिहार बोर्ड ने कहा है कि एसटीईटी की परीक्षा 7 नवंबर को प्रस्तावित थी. बिहार बोर्ड ने कहा है कि उक्त वर्णित तथ्यों के आलोक में 7 नवंबर को प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित की जाती है.

Share This Article