मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बच्चों को भाजपा की टोपी पहनाने के मामले में एफआइआर दर्ज

City Post Live

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बच्चों को भाजपा की टोपी पहनाने के मामले में एफआइआर दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को भाजपा की टोपी पहनाने के मामले में पंचम्बा थाने में बुधवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। चाइल्ड वेलफेयर कमिटी गिरिडीह के अध्यक्ष विमल कुमार यादव के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान  23 अक्टूबर को सीएम रघुवर दास का गिरिडीह में रोड शो हुआ था। रोड शो के दौरान स्कूली बच्चों को भाजपा की टोपी पहनाकर एवं पट्टा लगाकर पंक्तिबद्ध पुष्पवर्षा के लिए खड़ा करवाया गया था, जो कि बाल अधिकारों का हनन है। इसके  बाद  झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित कई  राजनीतिक पाटियों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने इसको लेकर उपायुक्त को लिखित शिकायत भी की थी। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जांच टीम का गठन किया था। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा था कि वो नहीं जानते कि स्कूली बच्चों को टोपी और पट्टा लगाकर किसने सड़क पर खड़ा किया था। अब इस प्रकरण में बाल कल्याण समिति गिरिडीह अध्यक्ष के लिखित शिकायत पर मामला तो दर्ज हो गया है।

Share This Article