भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 बाइक सवार युवकों की मौत
सिटी पोस्ट लाइवः भागलपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस सड़क हादसे में बाइक सवार 4 युवकों की मौत हो गयी है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक हादसा नवगछिया के भवानी पुर के पास हुआ है। हादसे में मारे गये चारो युवक भवानीपुर से मेला देखकर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि यह चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इनकी बाइक का एक्सीडेंट हुआ। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।