पटना से दिल्ली पहुंच गये हैं सीएम नीतीश, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगी ताजपोशी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार कल शाम को हीं दिल्ली पहुंच गये है। दिल्ली में आज जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है जिसमें नीतीश कुमार की जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की ताजपोशी होगी। नीतीश दूसरी बार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। उनका कार्यकाल 2022 तक का होगा। 2016 में पहली बार नीतीश कुमार ने जेडीयू की कमान संभाली थी।
आज दिल्ली के मालवंकर हाॅल में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित है। परिषद के सदस्य नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से हुए निर्वाचन पर मुहर लगाएंगे। बैठक में जेडीयू के पूरे देश के प्रतिनिधि भाग लेंगे जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बतौर अध्यक्ष नीतीश कुमार देश की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को लेकर जेडीयू की नीतियों को लोगों को सामने रखेंगे।