गिरिडीह में कपड़ा कारोबारी से पौने दो लाख की लूट

City Post Live

गिरिडीह में कपड़ा कारोबारी से पौने दो लाख की लूट

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार अपराधी कपड़ा कारोबारी सुरेश टिबड़ेवाल को रिवॉल्वर का भय दिखाकर उनसे करीब दो लाख लूटकर फरार हो गए। घटना सोमवार देर रात की है। लूट की घटना शहर के आईसीआर रोड के श्याम मंदिर के समीप की है। कपड़ा  दुकानदार सुरेश टिबड़ेवाल बड़ा चौक स्थित अपनी दुकान हनुमान टेक्सटाइल्स बंदकर दो बेटों विपुल और वैभव टिबड़ेवाल के साथ बाइक से बाभनटोली स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक से सुरेश टिबड़ेवाल को ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक के सामने आ गये। पीड़ित दुकानदार के अनुसार घटना के वक्त आईसीआर रोड के समीप लाइट भी बंद थी जिसके कारण बाइक सवार अपराधियों को पहचान नहीं पाए। ओवरटेक करने के बाद तीनों में से एक अपराधी ने कपड़ा कारोबारी पर रिवॉल्वर अड़ा दिया और पौने दो लाख से भरा बैग छीन लिया। अपराधी द्वारा रिवॉल्वर सटाए जाने के कारण सुरेश टिबड़ेवाल और उनके बेटों ने अपराधियों का कोई विरोध नहीं किया। वहीं तीनों बाइक सवार अपराधी जब फरार हुए तो कपड़ा कारोबारी व उनके बेटों ने शोर मचाया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग जुटे। तब तक तीनों बाइक सवार अपराधी फरार हो चुके थे। कपड़ा कारोबारी ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दी है। इधर घटना के बाद तीन संदिग्धों का चेहरा सीसीटीवी कैमरा में भी कैद होने की बात सामने आई है। संदेह के आधार पर तीन लोगों को नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल नगर थाना पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। वैसे सीसीटीवी कैमरे में जिनकी तस्वीरें आई है, उसे कारोबारी व उनके बेटे भी नहीं पहचान पा रहे है। मामले की जांच में नगर थाना पुलिस जुटी हुई है।

Share This Article