हजारीबाग में टीपीसी नक्सलियों ने सात वाहन फूंके
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुत कमेटी (टीपीसी) ने हजारीबाग जिले में सोमवार देररात कोहराम मचा दिया। हथियारबंद नक्सलियों ने कटकमसांडी रेलवे क्रॉसिंग के पास सात वाहनों को आग लगाकर फूंक दिया। नक्सलियों की इस कार्रवाई में करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। टीपीसी के नक्सलियों ने कोल साइडिंग पर धावा बोलकर मजदूरों और कर्मचारियों को बंधक बनाकर तीन हाइवा और चार लोडर में आग लगा दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। हजारीबाग के एसपी कन्हैया मयूर पटेल ने बताया है कि टीपीसी उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी ली है।