एक साथ नजर आए हैं लालू के हनुमान और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, चर्चा का बाजार गर्म
सिटी पोस्ट लाइवः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति लगातार करवट बदल रही है। रोज नयी तस्वीरें, नये कयास सामने आ रहे रहें है। सियासत के गलियारों में इन तस्वीरों और कयासों पर खूब चर्चा होती रही है। अब बिहार की राजनीति में एक ताजा तस्वीर सुर्खियों में है। लालू प्रसाद के हनुमान और उनके धूर विरोधी बिहार में बीजेपी का यादव चेहरा नित्यानंद राय मंच पर साथ-साथ दिखे हैं।तस्वीर सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।हालांकि जिस मंच पर दोनों नेता साथ-साथ दिखे थे वो कोई राजनीतिक मंच नहीं था।दोनों एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
दरअसल गोर्वधन पूजा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में लालू प्रसाद के हनुमान विधायक भोला यादव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय साथ-साथ दिखे। दोनों नेता अगल-बगल बैठे थे और दोनों के बीच बातचीत भी हो रही थी।गोवर्धन पूजा के अवसर पर पटना के वृंदावन उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
श्री कृष्ण चेतना समिति द्वारा आयोजित समारोह में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि थे।वहीं लालू प्रसाद के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव भी आमंत्रित थे।दोनों नेता काफी देर तक मंच पर मौजूद रहे ।हालांकि दोनों नेताओं ने इस मिलन को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखने की बात कही।