सीएम नीतीश पर आपत्तिजनक पोस्ट कर बुरे फंसे आरजेडी नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइवः अपने सियासी दुश्मनों पर हमले करने के लिए नेता न जाने क्या क्या करते हैं। तमाम तरह के तिकड़म अपनाते हैं ताकि अपने सियासी दुश्मन को घेरा जाए लेकिन कई बार यह तिकड़म भारी भी पड़ जाता है। आरजेडी नेता को ऐसे हीं एक तिकड़म ने हवालात पहुंचा दिया है। दरअसल मामला मधुबनी का है। मधुबनी पुलिस के तकनीकी सेल के प्रभारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरजेडी नेता सचिन कुमार चैधरी के घर पर छापेमारी कर उन्हें घर से हीं गिरफ्तार कर लिया। राजद जिला उपाध्यक्ष सचिन कुमार चैधरी मधुबनी के जयनगर थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी बताए जाते हैं।दरअसल राजद के नेता ने सीएम नीतीश को लेकर आपत्वतिजनक पोस्ट किया था ।
साथ हीं शराबबंदी कानून को धता बताते हुए एक वीडियो भी वायरल किया था। नेता जी को यह सब करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने फेसबुक पेज पर अभद्र वीडियो शेयर करने के आरोप में मधुबनी के राजद जिला उपाध्यक्ष सचिन कुमार चैधरी को गिरफ्तार कर लिया है।जिले के तकनीकी सेल के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स पर मुख्यमंत्री के खिलाफ एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। आरोपित ने शराबबंदी कानून को धता बताते वीडियो को वायरल किया है। उसी जुर्म में सचिन चैधरी को गिरफ्तार किया गया है।