महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: अमरावती देवी (45) का अर्द्धनग्न शव पुलिस ने माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह में एक अर्द्धनिर्मित मकान से बरामद किया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र संतोष पांडेय ने हत्या का आरोप अपने रिश्तेदारों पर लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अमरावती सोमवार अहले घर से लापता हो गयी। सुबह तीन बजे जब बेटे की नींद टूटी तो अपनी मां को उसने घर से लापता पाया। महिला के घर में न होने से हड़कंप मच गया। सुबह तीन बजे से ही परिजन महिला की खोजबीन को लेकर जुटे थे। माराफारी थाना पुलिस को पांडेय खटाल में मारपीट की घटना की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर एक महिला के लापता होने का जानकारी मिली ही, साथ ही एक अर्द्धनिर्मित मकान से महिला का अर्द्धनग्न शव बरामद किया गया। मृतक के बेटे के अनुसार उक्त घर उसके चाचा का है, जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है। जहां महिला का शव मिला, वहां से घर दो कदम दूर है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।