प्रेमिका ने पति की मदद से करवा दी अपने पूर्व प्रेमी की हत्या

City Post Live

प्रेमिका ने पति की मदद से करवा दी अपने पूर्व प्रेमी की हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर प्रेम- धोखा और फिर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.एक प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर अपने एक पूर्व प्रेमी को निबटा दिया. पूर्व प्रेमी को अपने रास्ते से हटाने के लिए महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या  कर दी. टेटिया बंबर थाना पुलिस ने 20 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के चंपाचक में नदी किनारे धान के खेत से एक शव को बरामद किया था. शव की पहचान जय करण कुमार  के तौर पर की गई. लेकिन जब खेत से एक शव मिला तो प्रेम कहानी सामने आ गई.

मृतक युवक के पिता धर्मेंद्र विन्द ने टेटिया बंबर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 173/19 5 अक्टूबर को दर्ज कराया था. मामले के अनुसंधान में जुटी  पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है.शनिवार को खड़गपुर डीएसपी पोलत्स कुमार ने बताया कि मृतक का मोबाइल मिसिंग था, जिसका उपयोग आरोपी हत्‍यारे कर रहे थे. पुलिस ने तकनीकी सहयोग से मृतक युवक की प्रेमिका रवीना की गिरफ्तारी गंगटा थाना क्षेत्र के कठना गांव से की. इसके बाद कड़ी पूछताछ के बाद उसने दबे राज खोल दिए.

डीएसपी ने बताया कि युवती का मृतक जयकरण बिंद से तीन-चार साल पूर्व प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच, रवीना गांव के ही नंदू पासवान से प्रेम करने लगी. गुप्त रूप से तीन महीने पहले नंदू पासवान से रवीना ने शादी भी कर ली. मृतक जयकरण अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता था, वहीं जयकरण का लगातार मोबाइल पर फोन करना रवीना एवं नंदू पासवान को नागवार गुजर रहा था. रवीना एवं नंदू पासवान समेत तीन सहयोगियों को साथ मिलकर जयकरण की हत्या की साजिश रची थी. इस बीच, रवीना ने 2 अक्टूबर को जयकरण को फोन कर बुलाया फिर अपने प्रेमी और अन्य सहयोगी साथी के साथ मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.

शव को छिपाने की नियत से चंपाचक कठना मुख्य मार्ग के समीप नदी किनारे धान के खेत में फेंक दिया. 5 अक्टूबर को टेटिया बंबर पुलिस ने चंपाचक- कठना  मुख्य मार्ग के समीप नदी किनारे धान के खेत से एक युवक का शव वरामद किया. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में रवीना, उसके पति नंदू पासवान, दिलखुश कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है .

Share This Article