झुमरी तिलैया से सामंतो काली मंदिर से आभूषण चोरी

City Post Live
झुमरी तिलैया से सामंतो काली मंदिर से आभूषण चोरी
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया (तलैया)  के प्रसिद्ध सामंतों काली मंदिर से शुक्रवार रात चांदी के तीन मुकुट, तीन छाता, तीन चेन, एक जनेऊ, सोने की तीन बिंदी, चांदी की दो जोड़ा बाली और अन्य सामान चोरी हो गया है। इसका खुलासा शनिवार सुबह हुआ।सुबह पहुंचे माली ने मंदिर में बिजली जलती देख शक होने पर पुजारी अरिंदम बनर्जी और केदार पांडे को सूचना दी। मंदिर में दानपात्र और अन्य सामान की जांच करने के बाद दोनों पुजारियों  ने कहा है कि चोरी गए सामान की कीमत 50,000 रुपये से अधिक है। उल्लेखनीय है कि रविवार को यहां काली पूजा होनी है।
Share This Article