बेगूसराय : युवा राजद ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

City Post Live - Desk

बेगूसराय : युवा राजद ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भी युवा राजद ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में बछवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लोग धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बछवाड़ा जंक्शन के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर धरना दिया। धरना का नेतृत्व युवा राजद नेता कुमार रूपेश यादव ने किया। धरना के माध्यम से लोगों ने कहा कि रेलवे का निजीकरण कर केंद्र सरकार रेलवे का काफी नुकसान कर रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि रेलवे का निजीकरण, निगमीकरण और कर्मचारियों की छंटनी करना भाजपा सरकार की उच्च प्राथमिकता है। पिछले वर्षो में इस सरकार ने निजी कर्मचारियों की भर्ती करना शुरू किया, तभी से युवा राजद कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर रही है। अब केंद्र सरकार स्टेशनों और ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपकर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि सरकार ने कदम नहीं रोका तो युवा राजद सीधे हड़ताल और रेल का चक्का जाम करने को तैयार है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article