किशनगंज के परिणाम पर डिप्टी सीएम का हमला-‘खोखला था राजद-कांग्रेस का दावा’

City Post Live - Desk

किशनगंज के परिणाम पर डिप्टी सीएम का हमला-‘खोखला था राजद-कांग्रेस का दावा’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधान सभा के पांच सीटों के लिए सम्पन्न हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। कई मायनों में उपचुनाव के नतीजे चैंकाने वाले रहे हैं। एक तो दरौंदा सीट जेडीयू हार गयी उसके अलावा सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर सीट पर आरजेडी ने जेडीयू को पटखनी दे दी। दूसरी तरफ किशनगंज की सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गयी। कांग्रेस की यह पारम्परिक सीट रही है। बीजेपी जो 1952 के बाद से यह सीट नहीं जीत पायी वो दूसरे नंबर पर रही और असुददीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार किशनगंज की सीट से जीत गये।

जाहिर है यह सीमांचल में एआईएमआईएम की एंट्री बिहार में हो गयी है। इसको लेकर अब बिहार की सियासत में खासी हलचल है। इस परिणाम को आरजेडी और कांग्रेस के लिए खतरा माना जा रहा है। प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया है और लिखा है कि-‘ किशनगंज में कट्टरपंथी सोंच वाले ओवैसी की पार्टी का जीतना सेक्युलर राजनीति की दुहाई देने वालों के लिए बड़ी चुनौती है। इससे यह भी संदेश मिलता है कि अल्पसंख्यक मतों पर एकाधिकार राजद-कांग्रेस का दावा खोखला था।’

Share This Article