24 अक्टूबर 1956 को अस्तित्व में आया था धनबाद जिला

City Post Live

24 अक्टूबर 1956 को अस्तित्व में आया था धनबाद जिला

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिला गुरुवार को 63 साल का हो गया। 24 अक्टूबर 1956 को पश्चिम बंगाल के मानभूम से अलग होकर धनबाद जिला अस्तित्व में आया था। कोयला खनन क्षेत्र होने के कारण यहां की अर्थव्यवस्था खूब बढ़ी, आबादी बढ़ी , रोजगार भी मिले। कुछ सुविधाओं का विकास भी हुआ और खनन क्षेत्र के कारण कई जगहों का विनाश भी हुआ। एक वक्त में यहां उद्योग धंधे फल फूल रहे थे, लेकिन आज यहां के उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं। आबादी तो प्रदेश की सबसे घनी है, लेकिन सुविधाओं में हम आज भी पिछड़े हैं। फ्लाईओवर की कमी की वजह से शहर में आए दिन जाम की समस्या, न अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था, न ही शिक्षा और न ही यातायात के उन्नत विकल्प ,ना ही बिजली पानी की व्यवस्था एवं ढेर सारी समस्याएं और तो और सरकार ने एयरपोर्ट भी अभी तक धनबादवासियों के लिए सपना बना हुआ है। नियमों की अनदेखी के कारण भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ‘बीसीसीएल’ एवं आउटसोर्सिंग द्वारा खनन से  प्रदूषण  बढ़ा और भूमि का विनाश हुआ  है।  हालांकि धनबादवासियों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में कुछ काम हुए हैं ।

Share This Article