अपहरण बनी पहेली, मनरेगा पीओ को 8 घंटे के बाद अपहरणकर्ताओं ने खुद छोड़ा

City Post Live - Desk

अपहरण बनी पहेली, मनरेगा पीओ को 8 घंटे के बाद अपहरणकर्ताओं ने खुद छोड़ा

सिटी पोस्ट लाइव : बीते मंगलवार की शाम बेगूसराय जीरो माइल से कुछ दूर आगे पकठौल रोड पर कौवा टांड पुल के पास से मोकामा प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के पियो नवीन निश्चल को अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन में इस बात की जानकारी मिलने के बाद खलबली मच गई थी। घटना की सूचना पाकर तेघड़ा के एसडीपीओ आशीष आनंद और तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की ,तो मनरेगा के पीओ की गाड़ी से सिर्फ उनका आई कार्ड मिला था ।

उसके बाद एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ तेघड़ा के द्वारा पुलिस टीम गठित कर बदमाशों के ठीकानो पर जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गई थी। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बुधवार को स्वयं मनरेगा के पीओ नवीन निश्चल को बेगूसराय रोसड़ा पथ पर अपहरणकर्ताओं ने जब छोड़ दिया तो उसने अपने घर रोसरा सही सलामत ढ़ंग से पहुंच गये। इस संबंध में पूछने पर हेड क्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मोकामा के पीओ नवीन निश्चल से पूछा गया तो उसने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने मेरे गाड़ी का पीछा मोकामा से ही करना शुरू किया था

उसे पता था कि गाड़ी से पीओ मोटी रकम साथ में लेकर घर जा रहे हैं ।जिसके कारण उसने बेगूसराय जीरोमाइल से आगे पकठौल रोड से अपहरण मेरा कर लिया और मुझे आंख में पट्टी बांध दिया था। अपहरणकर्ता उसके बाद मुझे मकई के एक खेत में ले जाकर पूछताछ किया ।मैंने सारी बातें बताया तो उसके बाद उसने मुझे बेगूसराय रोसड़ा पथ पर ले जाकर छोड़ दिया ।हेड क्वार्टर डीएसपी ने बताया कि पियो के पास 20 हजार रुपये भी साथ में थे।लेकिन उसे अपहरणकर्ताओं ने नहीं लिया और ना ही उनके साथ कोई मारपीट की । और किसी के साथ दुश्मनी की बातें कहीं ।

मनरेगा के पीओ का अपहरण बना हुआ है एक पहेली

मोकामा मनरेगा के पीओ को बीते दिन मंगलवार को बेगूसराय से अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया ।आंख में पट्टी बांधकर पूछताछ किया ,साथ में रखे 20 हजार रुपये भी थे । लेकिन उसे भी नहीं छीना और ना ही कोई तरह का बदसलूकी किया।

पूछ ताछ करने. के बाद उन्हें बेगूसराय रोसरा पथ पर छोड़ दिया ।यह समझ से बिल्कुल दूर लग रहा है कि आखिर अपहरणकर्ताओं ने मनरेगा के पीओ को आखिर क्यों अपहरण किया । पुलिस इस संबंध में गहन छानबीन कर रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article