सिटीपोस्टलाईव:ड्राइविंग में लापरवाही की वजह से देश के हाई-वे मौत के हाईवे बन चुके हैं.आये दिन हाईवे पर कहीं ना कहीं कोई बड़ा हादसा होता रहता है.शनिवार की सुबह गुजरात में भावनगर-अहमदाबाद हाइवे पर एक ट्रक अचानक पलट गया, जिससे 19 लोगों की मौत हो गई है.गुजरात हाइवे पर भीषण हादसा में 19 लोगों की मौके पर मौत होने और कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.चश्मदीदों के मुताबिक सीमेंट से लदा ट्रक भावनगर के बवलयाली गांव के पास अहमदाबाद हाइवे पर हादसे का शिकार हो गया. इस भीषण हादसे में कई वहां और सड़क पर खड़े लोग आ गए. अभीतक मिली सूचना के अनुसार इस हादसे में 19 लोगों मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ़्तार से जा रही ट्रक अचानक संतुलन खो बैठी और देखे ही देखते पलट गई.इसके नीचे दो दर्जन से ज्यादा लोग आ गए.चीख पुकार मच गई.लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालना उनके वश की बात नहीं थी. गुजरात हाइवे पर भीषण हादसा की जांच शुरू हो गई है. पुलिस ने अम्बुलेंस बुलाया तब जाकर राहत बचाव कार्य शुरू हो सका.राहत बचाव कार्य देर से शुरू होने को लेकर लोगों में आक्रोध व्याप्त है.पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है.