सनातन धर्म के सभी प्रचारकों को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराए केंद्र सरकार : भागवत शर्मा
सिटी पोस्ट लाइव : सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने बताया कि जांच एजेंसियों के द्वारा सूचित करने के बाद भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने कमलेश तिवारी को कड़ी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई बल्कि चैन की नींद सोती रही और आतंकवादियों ने चैलेंज करके हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या कर दी। कमलेश तिवारी की हत्या से पहले जाँच एजेंसियों ने यह खुलासा किया है कि हिन्दू धर्म के प्रचारको की जान को खतरा है फिर भी केंद्र सरकार मौन धारण किये हुए थी कई जाँच एजेंसियों ने यह बतलाया भी है कि आरएसएस, विहिप के प्रचारकों की जान को खतरा है।
भागवत शर्मा ने बताया कि यह किसी अन्य धर्म के प्रचारक की हत्या हो जाती तो पूरे देश के कोहराम मच जाता लेकिन हिन्दू धर्म के एक ब्राम्हण प्रचारक की हत्या हो गयी है तो सभी मौन धारण किये हुए हैं। हिन्दू धर्म के कई ऐसे प्रचारक जैसे आदरणीय प्रवीण भाई तोगड़िया, भाई उपदेश राणा, यति नरसिम्हानन्द सरस्वती सहित ऐसे सैकड़ो प्रचारक हैं जो रात दिन सनातन धर्म के लिए जी जान लगाए हुए हैं सरकार से कई बार सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद भी सरकार मौन धारण किये हुए है आखिर ऐसा क्यों? भागवत ने बताया कि आतंकी संगठनों के द्वारा आये दिन इन प्रचारकों को हत्या करने की धमकी दी जा रही है लेकिन सरकार चुपी साधे हुये है।