दिल्ली में जेडीयू का प्रशिक्षण शिविर शुरू, कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूकेंगे नीतीश

City Post Live - Desk

दिल्ली में जेडीयू का प्रशिक्षण शिविर शुरू, कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूकेंगे नीतीश

सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली में जेडीयू का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। प्रशिक्षण शिविर को लेकर बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार की शाम हीं दिल्ली पहुंच गये थे। आज सीएम नीतीश कुमार प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए बदरपुर पहुंच चुके हैं। सीएम नीतीश दिल्ली के लगभग 2000 कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिप्स देंगे।

नता दल यूनाइटेड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने दम पर उतरने का फैसला किया है। दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार उतारने का मन बना चुकी है। जेडीयू की कोशिश पूर्वांचल वोटरों के सहारे विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की है, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू दिल्ली के अंदर कोई करिश्मा नहीं कर पायी थी।

 

 

 

Share This Article