झारखण्ड में सियासी बवाल, JMM और CONG 4 विधायक BJP में शामिल
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड विधानसभा चुनाव से पहले झारखण्ड कांग्रेस और जेएमएम को तगादा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी और जेएमएम के 4 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बुधवार को आज मुख्यमंत्री रघुवर समेत प्रदेश के बड़े नेताओं की मौजूदगी में रांची में आज ये सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस विधायक मनोज यादव , सुखदेव भगत और जेएमएम विधायक कुणाल षाडंगी को रघुवर दास ने बीजेपी में शामिल कराया. पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
जेएमएम के कुणाल षाडंगी और चमरा लिंडा कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत और मनोज यादव, लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद से ही बीजेपी के संपर्क में थे. पिछले दिनों सीएम रघुवर दास से इनकी किसी न किसी बहाने मुलाकात होती रही है.नये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के साथ सुखदेव भगत के संबंध जगजाहिर हैं. उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सुखदेव भगत की नाराजगी चरम पर पहुंच गई. बरही विधायक मनोज यादव खुद को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दावेदार मान रहे थे.
जेएमएम विधायक जेपी भाई पटेल ने तो लोकसभा चुनाव में ही टिकट नहीं मिलने पर बागी तेवर अख्तियार कर लिया था. उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान एनडीए उम्मीदवारों का जमकर चुनाव प्रचार भी किया. कुणाल षाडंगी भी जमशेदपुर से जेएमएम के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिला. जेएमएम के बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा भी पार्टी से पहले से ही नाराज चल रहे थे.ये सभी विधायक मनपसंद सीटों पर चुनाव लड़ने की शर्त पर बीजेपी में आज शामिल हो गए. कांग्रेस विधायक निर्मला देवी, देवेन्द्र सिंह बिट्टू, बादल पत्रलेख और नौजवान संघर्ष मोर्चा के विधायक भानु प्रताप शाही ने भी बीजेपी का दमन थाम लिया है.
इन नेताओं के अलावा पूर्व आईएएस सुचित्रा सिन्हा , पूर्व डीजीपी डी. के. पांडेय , पूर्व आईपीएस अरूण उरांव और आरपी सिन्हा भी बीजेपी में शामिल हुए. हालांकि लेट से पहुंचने के कारण जेएमएम विधायक जे. पी. पटेल बाद में बीजेपी का दामन थामा.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष