बेगूसराय : चोरी के आरोप में एक युवक की पोल में बांधकर पिटाई, दुसरे के पिता को बेरहमी से पीटा
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर मंदिर से भगवान के मुकुट की चोरी के आरोप में एक चोर को पोल में बांधकर जमकर पिटाई की वहीं दूसरे चोर के पिता की बीच सड़क बेरहमी से पिटाई कर दी गई. दरअसल बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 में देर रात मंदिर में भगवान की तीन चांदी के मुकुट की चोरी कर ली गई. इस दौरान लोगों ने वार्ड नंबर 13 के ही किशोर कुमार को चोरी के शक में पकड़ लिया और उसे पोल में बांध कर जमकर पिटाई की और दूसरे चोर कुंदन कुमार के पिता घंटाली झा को भी लोगों ने भी सड़क पर जमकर पिटाई कर दी.
इस दौरान पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिली जहां घटना की सूचना के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी किशोर कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लोगों का आरोप है कि भगवान राधा कृष्ण के मंदिर से तीन भगवान की चांदी के मुकुट लगभग 700 ग्राम की चोरी कर ली गई. इस दौरान जब लोग जागे तो किशोरी वहां मौजूद था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया उसके साथ पिटाई करते हुए पोल में बांध दिया. उसके द्वारा बताए गए दूसरे चोर राहुल कुमार भागने में सफल रहा लेकिन लोगों ने उसके पिता को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने किशोरी को लोगों के बीच से छुड़ाया और उसे हिरासत में लेकर थाना ले गई.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट