धनतेरस आपको बनायेगा करोड़पति, जानिए चमत्कारी उपाय
सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली अब करीब है यानी आपके करोडपति बनने के सपने को साकार करने का दिन नजदीक है.दिवाली से पहले धनतेरस के दिन कुछ आसान काम करके आप अपनी जिंदगी में आ रही धन संबंधी परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं.शास्त्रों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कर्म किया जाता है, उसका 13 गुना फल मिलता है.
धनतेरस के दिन सबसे पहले सायंकाल के बाद तेरह दीपक प्रज्वलित कर तिजोरी में कुबेर का पूजन करें.पूजा के समय गरुण देव का ऐसे करें ध्यान- कहें—–श्रेष्ठ विमान पर विराजमान, गरुड़मणि के समान आभावाले, दोनों हाथों में गदा एवं वर धारण करने वाले, सिर पर श्रेष्ठ मुकुट से अलंकृत तुंदिल शरीर वाले, भगवान शिव के प्रिय मित्र निधिश्वर कुबेर का मैं ध्यान करता हूं.इसके पश्चात निम्न मंत्र द्वारा चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य से पूजन करें और यह मंत्र बोलें..’यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये,धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय दापय स्वाहा.’
पूजा के पश्चात कपूर से आरती उतारकर मंत्र पुष्पांजलि अर्पित करें. इससे आपकी धन संबंधी परेशानी दूर होगी.
धनतेरस पर शाम ढलने के बाद 13 दीपक जलाएं. उसके पास 13 कौड़ियां रखें. फिर आधी रात के बाद ये कौड़ियां घर के किसी कोने में गाड़ दें. इससे अचानक आपको बहुत धन लाभ होगा. धनतेरस के दिन 13 दीपक घर के अंदर और 13 घर के बाहर रखें. इससे दरिद्रता, अधंकार और घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है.धनतेरस के दिन अपने परिवार के सदस्यों के लिए सामान या उपहार खरीदें. बाहरी लोगों के लिए कोई उपहार नहीं खरींदे.यदि आपके पास धन नहीं टिकता है, तो इस धनतेरस से दीपावली के दिन तक आप मां लक्ष्मी को पूजा के दौरान एक जोड़ा लौंग चढ़ाएं.
धनतेरस के दिन यदि आप चीनी, बताशा, खीर, चावल, सफेद कपड़ा आदि अन्य सफेद वस्तुएं दान करते हैं, तो आपको धन की कमी नहीं होगी. जमा पूंजी बढ़ने के साथ ही कार्यों में आ रहीं बाधाएं भी दूर होंगी.इस दिन किसी किन्नर को अवश्य दान दें और उससे एक सिक्का मांग लें. यदि किन्नर आपको वो सिक्का खुशी से दे, तो बहुत अच्छा रहता है. नहीं, तो आप उससे मांग भी सकते हैं. इस सिक्के को अपनी तिजोरी या पर्स में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है.
इस दिन यदि आपके दरवाजे पर कोई भिखारी, जमादार या गरीब व्यक्ति आए, तो उसे खाली हाथ न भेजें. आप कुछ न कुछ उसे जरूर दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपको आश्रिवाद देती हैं. इससे आपको हर कार्य में अपार सफलता भी मिलेगी.यदि आपको किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करनी हो, तो इस धनतेरस आप उस पेड़ की टहनी तोड़ कर घर लाएं, जिस पर चमगादड़ बैठता हो. इस टहनी को ड्राइंग रुम में रखने से धन की प्राप्ति के साथ ही समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है.इस दिन आप किसी मंदिर में जाकर केले का पौधा या कोई सुगंधित पौधा भी लगा सकते हैं.जैसे-जैसे ये हरे भरे और बड़े होंगे, आपको जीवन में भी सफलताएं बढ़ेंगी.धनतेरस के दिन किसी की बुराई न करें. इस दिन किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करें. इससे घर में शांति और सकारात्मकता नहीं रहती है.धनतेरस की पूजा से पहले एवं बाद में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा छिड़कें. इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.