RJD को बड़ा झटका, शिवानंद तिवारी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

City Post Live

RJD को बड़ा झटका, शिवानंद तिवारी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

सिटी पोस्ट लाइव : शिवानंद तिवारी ने राष्ट्रिय जनता दल को एक बड़ा झटका दे दिया है.उन्होंने  आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. शिवानंद तिवारी ने फिलहाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद छोड़ने का एलान प्रेस रिलीज के जरिये किया है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अबतक मैं कर रहा था उससे छुट्टी ले रहा हूं.शिवानंद तिवारी ने कहा कि थकान अनुभव कर रहा हूँ. शरीर से ज़्यादा मन की थकान है. संस्मरण लिखना चाहता था. वह भी नहीं कर पा रहा हूँ. इसलिए जो कर रहा हूँ उससे छुट्टी पाना चाहता हूँ.

शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि संस्मरण लिखने का प्रयास करूँगा. लिख ही दूँगा, ऐसा भरोसा भी नहीं है. लेकिन प्रयास करूँगा. इसलिए राजद की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अब तक मैं कर रहा था उससे छुट्टी ले रहा हूँ.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन्होंने  आरजेडी के आलाकमान को अपने फैसले से अवगत करा दिया है. हालांकि बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में आरजेडी में शिवानंद की पूछ नहीं हो रही थी. पार्टी में वे किनारे कर दिेए गए थे इसी से नाराज होकर उन्होंने छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है.पिछले दिनों उन्होंने लोक सभा चुनाव के बाद राजनीति से गायब हो जाने वाले तेजस्वी यादव की भी जमकर खिंचाई की थी. उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि अगर आप खुद को शेर का बच्चा कहते हैं तो मैदान में दते रहिये. शेर का बच्चा कभी मांड में नहीं छुपता.

Share This Article