छापेमारी में 50 टन अवैध कोयला जब्त, नकली काला नमक बनाने की सामग्री भी मिली
छापेमारी में 50 टन अवैध कोयला जब्त, नकली काला नमक बनाने की सामग्री भी मिली
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बरवाअड्डा थाना अंतर्गत कसियाटांड क्षेत्र में अवैध काला नमक की फैक्टरी, महुआ शराब की भट्टी तथा कोयला के अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की गयी। छापेमारी में 50 टन कोयला समेत स्कूटर भी जब्त किया गया। डीएसपी मुख्यालय वन सरिता मुर्मू के नेतृत्व में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ इलाके में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध काला नमक फैक्टरी, अवैध देशी शराब की भट्टी समेत लगभग 50 टन अवैध कोयले का स्टॉक जब्त किया। छापेमारी के बाद डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध तरीके से नकली काला नमक बनाने की सामग्री जब्त की गई। भारी मात्रा में झारखंड सरकार के द्वारा पीडीएस के माध्यम से वितरित की जाने वाली नमक की बोरियां भी शामिल है। जबकि पास में ही अवैध तरीके से महुआ शराब बनाई जा रही थी। जिसकी भट्टी और सैकड़ों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया है। इसके अलावा लगभग 50 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है, जिसे झाड़ियों में छुपा कर रखा गया था।