टीम इंडिया की शानदार जीत देशवासियों के लिए दीपावली का उपहार : रघुवर दास
टीम इंडिया की शानदार जीत देशवासियों के लिए दीपावली का उपहार : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध रांची टेस्ट और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शानदार विजय झारखण्ड में मिली है, इसलिए झारखण्डवासियों के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रांची के जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया की शानदार जीत देशवासियों के लिए दीपावली का उपहार है। टीम इंडिया ने प्रत्येक भारतीय को खुश होने का एक और अवसर प्रदान किया है।