“विशेष” : सनातनी और अनूठे तरीके से अमित शाह का मनाया जन्मदिन

City Post Live - Desk

” विशेष” : सनातनी और अनूठे तरीके से अमित शाह का मनाया जन्मदिन

सिटी पोस्ट लाइव : देश भर में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है ।बीजेपी समर्थक अपने-अपने तरीके से शाह के जन्मदिन को मनाते हुए उनके लिए शुभकामनाओं और दुआओं की झड़ी लगा रहे हैं ।लेकिन बिहार के के सहरसा में अमित शाह का जन्मदिन बेहद खास और अनूठे अंदाज में मनाया गया ।सनातनी तरीके से अमित शाह के जन्मदिन दिन को घण्टों यज्ञ और हवन कर के मनाया गया ।पूरे विधि-विधान से यज्ञ और हवन का यह विहंगम कार्यक्रम था ।यज्ञ और हवन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया ।

सहरसा जिला मुख्यालय के शंकर चौक स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबारी मन्दिर में पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर मुन्ना के नेतृत्व मे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हवन पूजा किया और एक दूसरे को मिठाईयां बांटी और अमित शाह के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए ,उन्हें जन्मदिन की बधाई दी ।इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना सहित पूर्व बीजेपी विधायक आलोक रंजन,पूर्व बीजेपी विधायक संजीव कुमार झा सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता और आम लोग भी मौजूद रहे ।

इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा की यशश्वी गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 एवं 35 ए खत्म करने में भगीरथ की भूमिका निभाई है ।वे भारतीय जनता पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले कालजयी व्यक्ति हैं ।अमित साह के स्वस्थ रहने और उनकी लम्बी आयु के लिए भगवान के मन्दिर में हवन पूजा किया गया है ।वाकई यह अंदाज अनोखा और बेनजीर है ।इस तरह से किसी व्यक्ति का जन्मदिन मनाया जाना,उसके पुरुषार्थ का आईना है ।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की विशेष रिपोर्ट

Share This Article