मशहूर लोक गायिका देबी को प्यार हो गया है, जल्द रचाएगी व्याह
सिटी पोस्ट लाइव ;बिहार की लोकप्रिय भोजपुरी लोक गीत गायिका देवी के दीवाने तो लाखों होगें लेकिन क्या आपको पता है कि देबी भी किसी की दीवानी है. उसका दिल भी किसी के लिए धड़कता है. देबी को भी किसी से प्यार हो गया है. देबी इस प्यार को लेकर काफी गंभीर है. वह अपने प्यार के साथ ही अपना पूरा जीवन गुजारना चाहती है.
देबी का दिल धड्कानेवाला आशिक अपने देश का नहीं बल्कि ब्राजील का एक नौजवान फैब्रिसियो है. देवी बहुत जल्द अपने इस प्रेमी के साथ व्याह रचाने वाली है. देवी को अपने इस प्यार पर बहुत नाज भी है और भरोसा भी.देबी ने कहा कि वो शादी से ज्यादा साथी में विश्वास करती हैं.एक दूसरे को जानने और पसंद करने के बाद वैवाहिक बंधन में बंधने का वेस्टर्न कल्चर देबी को बहुत पसंद है.
देवी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी के बाद मचे घमासान का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि अगर तेजप्रताप और ऐश्वर्या एक-दूसरे को पहले से समझ रहे होते तो शायद ऐसे हालात नहीं पैदा होते.बिहार की मशहूर लोक गायिका ने कहा कि शादी के पूर्व एक दूसरे को समझना काफी जरूरी है. देवी ने बताया कि एक साल पहले फैब्रिसियो से उनकी दोस्ती हुई थी. दोनों में नजदीकियां बढ़ चुकी हैं और शादी का निर्णय भी ले चुके हैं.अगले साल से पहले ही शहनाई बज सकती है.