समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ही प्रथम लक्ष्य : सुदर्शन भगत
समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ही प्रथम लक्ष्य : सुदर्शन भगत
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: भाजपा का डाल्टनगंज विधानसभा लाभार्थी सम्मेलन शिवाजी मैदान में सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की रघुवर दास सरकार विकास और जनकल्याण के लिए वचनबद्ध व कृत संकल्पित है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ही प्रथम लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना सहित कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। इससे गरीबों का दुख-दर्द कम करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 5 सालों से मोदी सरकार ने करीब-करीब हर घर तक विकास पहुंचाने का अथक प्रयास किया है और यह लगातार जारी है। इससे देश की दशा और दिशा बदल गई है। नया भारत आगे की ओर बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने भी अपने सफल प्रयासों से झारखंड की तस्वीर बदलने का काम किया है। किसानों के लिए आशीर्वाद योजना हो या राज्य में सड़क, बिजली, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य क्षेत्रों में विकास के उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। महिला सशक्तिकरण में भी झारखंड पीछे नहीं है। बच्चियों के लिए भी सुकन्या एवं लाडली लक्ष्मी योजना लाभप्रद है। महिलाओं के दैनिक जीवन की कठिनाइयों को भी सरकार ने कम करने का प्रयास किया है। सम्मेलन में अलखनाथ पांडे, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, विधायक आलोक चौरसिया, परशुराम ओझा, बिपिन बिहारी सिंह, संजय सिंह, मंगल सिंह, विभाकर पांडे, लवली गुप्ता, प्रमोद सिंह, रामलव चौरसिया व अन्य नेताओं ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम में ओमप्रकाश केसरी, वीरेंद्र सिन्हा, विजयानंद पाठक, शिव कुमार मिश्रा, उदय शुक्ला, अभिमन्यु तिवारी, राजेश गुप्ता, छोटू सिन्हा, लूडो खान, दिलीप चंद्रवंशी, विजय शर्मा, शशि भूषण पांडे, कुलबुल दुबे, दामोदर तिवारी, संटू सिंह, आनंद सिंह, मीना गुप्ता, रूपा सिंह, रीना किशोर सहित भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।