अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पाकुड़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने दिया धरना
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पाकुड़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने दिया धरना
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के आह्वान पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स पाकुड़ की ओर से सोमवार को गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया। गत दिनों रांची में व्यवसायी के साथ हुई गोलीबारी और राज्य में लचर कानून व्यवस्था के विरोध में आयोजित धरने का नेतृत्व पाकुड़ चैंबर के अध्यक्ष रंजीत कुमार चटर्जी ने किया। इस मौके पर व्यापारी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं झारखंड राज्य में लचर कानून व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे थे। साथ ही व्यापारी रहे सम्मान से, व्यापार करें स्वाभिमान से के नारे भी लगा रहे थे। धरना पर उपाध्यक्ष पवन जैन, सचिव संजीव कुमार खत्री, संयुक्त सचिव बृजमोहन साह, कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, प्रवीण जैन, अनवारूल हक अंसारी, प्रकाश जैन, सुरेश बाकलीवाल, राजकुमार टिबड़ेवाल, संतोष केजरीवाल, राजेश कुमार, राजेश कुमार भगत, आकाश जैन, रामानंद टिबड़ेवाल, घनश्याम टिबड़ेवाल, अनिल टिबड़ेवाल,विष्णु अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, गोपेश अग्रवाल, मंजीत लाल, पार्थो बनर्जी, आफताब आलम, पुलकित टिबड़ेवाल, दीनानाथ ऐलानी आदि मौजूद थे।