पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर CRPF 159 बटालियन ने शहीदों को दी गयी श्रद्धांजली

City Post Live - Desk

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर CRPF 159 बटालियन ने शहीदों को दी गयी श्रद्धांजली

सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना के दिन से ही इनका इतिहास करनामों और शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है। केरिपु बल इन्ही शौर्य गाथाओं के कारण दिन-प्रतिदिन अपने कठिन परिश्रम एवं दृढ विश्वारा के साथ नई उचाईयां को हासिल कर रहा है। यह बल इसकी कार्यप्रणाली और गतिविधियो की दृष्टी से राज्यों के नक्सल विरोधी ऑपरेशनों और आन्तरिक कानून व्यवस्था बनाए रखने की उद्देश्यों मात्र के लिये न केवल पुलिस बल रहा है। आज इसकी ड्यूटी या आतंकवाद और विद्रोहियों से मुकाबलें के लिये इसके मुल कार्यक्षेत्र से परे और नक्सलवाद को जड से उखाड फेंकने के उद्देश्य के साथ तैनात किया गया था, तभी से इस बटालियन द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहे है। जिसके कारण आज वर्तमान समय में नक्सलवाद पर काफी हद तक अंकुश लगाया जाना संभव हो पाया है।

आज बटालियन अपने इसी जज्बे को राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना के साथ राष्ट्र सेवा में अग्रसर है। यह केरिपु बल ही थी जिसने 21 अक्टुबर 1959 को हॉट स्प्रींग में समुद्र तल से करीब 16000 फिट उंचाई पर भारत-तिब्बत हुए चीनी हमले जिसमें केरिपु बल की एक छोटे गश्ती दल पर बहुत भारी संख्या में चीन सेना ने हमला किया था। इस आकस्मिक हमले का डटकर सामना करते हुए केरिपु बल के 10 जवानों ने मातृभूमि के लिये अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे । इस घटना ने हॉटस्प्रींग को केरिपु बल के लिये एक पवित्र स्थान बना दिया है। तभी से इस दिन को पुरे भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टुबर को “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

इस दिवस को पुरे देश में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं राज्य पुलिस बल के शहिदों को श्रद्धांजली दी जाती है और सम्मानपुर्वक शहीदों के नाम पढे जाते है। इसी क्रम में 159 बटालियन कमाण्डेट निशीत कुमार के द्वारा बटालियन के शहिदों को श्रद्धांजली दी गयी। इस गौरवशाली अवसर पर अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले कुल 292 बहादुर बहादुर जवान, एवं 159 बटालियन के 11 बहादुर जवानों निशीत कुमार द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इस कार्यक्रम में 159 बटालियन के कमान अधिकारी सोंहन सिंह, उप कमाण्डेन अधिकारी रोहिणी कुमारी एवं अन्य सैनिक उपस्थित थें।

Share This Article