रोहतास : आगामी 10 नवम्बर को आयोजित शाहाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर डेहरी में हुई बैठक

City Post Live - Desk

रोहतास : आगामी 10 नवम्बर को आयोजित शाहाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर डेहरी में हुई बैठक

सिटी पोस्ट लााईव :  शाहाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर आज रविवार को अकोढ़ी गोला प्रखंड स्तिथ माँ शीला वाटिका में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सफल बनाने में पप्पू सिंह उर्फ चन्देश्वर सिंह, शंकर सिंघानिया , विजय क्रांति एवं सुभाष तिवारी ने प्रमुख भूमिका निभाई। शाहाबाद के गौरवशाली सांस्कृतिक, धार्मिक व ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए यहां के आर्थिक विकास को गति देने के लिए शाहाबाद महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।पूर्व में बिक्रमगंज में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि इस महोत्सव में महान संत जीयर स्वामी जी महाराज , पायलट बाबा, बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पान्डेय, ओशो सिद्धार्थ, दिल्ली सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक भरत शर्मा, भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार सहित शाहाबाद के सभी माननीय सांसद, विधायक, विधान परिषद के सदस्य, केन्द्रीय व राज्य सरकार के मंत्री, सभी त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधिओं सहित अन्य ऐसे लोगो को जो शाहाबाद के नाम के परचम को लहराये हुये है उनको आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया था और आज के इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी लोग से मिल कर महोत्सव में आमंत्रण दिया जाये एवं महोत्सव को सफल बनाने के लिए लोगो को ज़िम्मेवारीया सौपी गई । साथ ही शाहाबाद के ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया जाएगा। एवम शाहाबाद के प्रसिद्ध चेनारी के गुड के लड्डू, कोआथ का बेलग्रामी, बक्सर के पापड़ी, उदवन्तनगर के खुर्मा आदि का काउन्टर लगाया जाएगा। साथ ही यहां के परम्परागत गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति भी की जाएगी एवं मोहत्सव को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तैयार किया गया ।

बैठक की अध्यक्षता जवाहीर सिंह ने की एवं मंच संचालन सिंकंदर सिंह ने किया । बैठक में  आयोजित इस बैठक में शाहाबाद के बक्सर, भोजपुर, कैमुर एवं रोहतास जिले से सभी राजनीतिक पार्टियों  के नेताओं, पत्रकारिता से जुड़े , सांस्कृतिक संस्था के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं धर्मिक संगठनो से जुड़े लोगो मे आचार्य विनय बाबा, प्रो.गुरुचरण सिंह प्राचार्य एस.पी.जैन महाविद्यालय, अखिलेश सिंह अध्यक्ष’ ‘पहल”, पवन पासवान प्रखंड प्रमुख नासरीगंज, संतोष पासवान प्रखंड प्रमुख अकोढ़ी गोला, बेसलाल सिंह उप प्रमुख अकोढ़ी गोला, विकाश ” चन्दन” वरिष्ठ पत्रकार, राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह समाजसेवी,सरोज पंकज पत्रकार एवं कवि, जीवन प्रकाश जीवन साउंड लाइट,विजय सिंह,उदय सिंह,अजय ओझा, विनय चंचल,अंकित वर्मा,नंदकिशोर सिंह,ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू , जगन्नाथ सिंह,  भोला सिंह, धर्मेंद्र कुमार राय अम्बुज सिंह, सहित  के कई गणमान्य लोग लोग शामिल हुए।

अरविंद द्विवेदी की रिपोर्ट

Share This Article