दूसरे दिन भी बारिश ने डाली खलल, क्रिकेट प्रेमियों में निराशा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे मौजूदा क्रिकेट सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश होने से दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच कुछ ही समय के लिए बाधित हुआ और सुबह में मौसम साफ रहने से दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। मैच के पहले दिन भी चाय के बाद का लगभग डेढ़ घंटे का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया। इस कारण पहले दिन मात्र 58 ओवर का ही खेल हो पाया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी रांची में बारिश हुई और सोमवार को भी रांची और आसपास के क्षेत्रों में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे। वहीं मंगलवार को सुबह में कोहरा रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाए 21 अक्टूबर को भी राज्य में कई जगहों पर एक-दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल ईस्टरली टर्फ के कारण एक सिस्टम बन रहा है, जिसका असर झारखंड के ऊपर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि बारिश से रांची का रिश्ता काफी पुराना है और सालों भर यहां बारिश होती है। हालांकि, यह थोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन कभी-कभी इसकी बानगी दिख जाती है। राज्य से मानसून 14अक्टूबर को ही विदा हो गया है। लेकिन, इसके जाने के पांच दिन बाद भी रांची में झमाझम बारिश हुई। रविवार को राजधानी में करीब 20 एमएम से अधिक हुई बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया।