बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल पर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल पर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज हुआ है। डाॅ संजय जायसवाल पर यह मामला किशनगंज में दर्ज हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो को लेकर हुई है। दरअसल डॉ संजय जायसवाल भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने किशनगंज गए थे ।
चुनाव प्रचार कर दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे पुलिस ने अचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया। उसके बाद किशनगंज के टाउन थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। किशनगंज एसडीएम के निर्देश पर सीओ ने किशनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और किशनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।