जल-जमाव पीड़ितों के बीच पहुंची सांसद की पत्नी, बांटी राहत सामग्री
सिटी पोस्ट लाइव : पटना साहिब के सांसद ,केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पत्नी माया शंकर भी पटना के जल जमाव पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ गई हैं. आज उन्होंने अपने स्वयंसेवी संगठन “समाज कल्याण समिति सह एल्मुमिनाइज एसोसिएशन जोगिफाई (AAJ) के बैनर टेल जल जमाव पीड़ितों के बीच रहत सामग्रियों का वितरण किया. बाढ़ पीड़ितों के बीच स्वरोजगार ठेला का वितरण किया गया.माया शंकर ने कहा कि लोगों को जो नुकशान हुआ है, उसकी भरपाई तो करना संभव नहीं है लेकिन इस ठेले के जरिये उन्हें स्व रोजगार का अवसर मिलेगा.
संगठन की तरफ से जल-जमाव पीड़ितों के बीच घरेलू सामान का वितरण भी किया गया. रहत सामग्रियां भी जल जमाव पीड़ितों को दी गई.माया शंकर ने कहा कि 150 लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है.उन्होंने जल जमाव पर कहा कि पटना के लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकना पड़ेगा क्योंकि पटना में जलजमाव का सबसे बड़ा कारण प्लास्टिक की थैली है. सांसद की पत्नी ने पटना के लोगों के साथ राजनीतिक दलों को जल जमाव पर राजनीति नहीं करने की नसीहत तो दे दी लेकिन राज्य सरकार की भूमिका पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचती रहीं.
पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट