हाथी ने सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल को बर्बाद किया

City Post Live

हाथी ने सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल को बर्बाद किया

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: एक हाथी झुंड से भटक कर शुक्रवार की देर शाम को ही पूरे इलाके में तबाही मचाता रहा। लोग हाथों में मशाल बड़े-बड़े टॉर्च लेकर हाथी के पीछे दौड़ते रहे। हाथी उयुर गुड़िया के जंगल में डेरा डाले हुए थे। इससे पहले हाथी ने सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया। उल्लेखनीय है कि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण  ग्रामीण जंगली हाथियों का दंश झेलने का विवश हैं। शायद ही कोई ऐसी रात गुंजरती है, जब गजराज फसलों और घरों को नुकसान न पहुंचाते हों। पिछले 30-40 साल से जंगली हाथियों का खूनी खेल पूरे इलाके में जारी है।

Share This Article