City Post Live
NEWS 24x7

पटना जल-जमाव: CJM कोर्ट में CM-DYCM के खिलाफ आज सुनवाई

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना जल-जमाव: CJM कोर्ट में CM-DYCM के खिलाफ आज सुनवाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार  और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी  के खिलाफ दर्ज शिकायत पर आज पटना के सीजेएम कोर्ट सुनवाई करेगा.मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के साथ साथ जल जमाव को लेकर की गई शिकायत में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, बुडको के मुख्य प्रबंधक अमरेंद्र सिन्हा, प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, पटना के कमिश्नर आनंद किशोर  समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है. हाईकोर्ट  के वकील राम संदेश राय ने राजधानी के जल जमाव को लेकर सीजेएम कोर्ट में शिकायत की है.अधिवक्ता ने राजधानी पटना  के नौ दिन तक पानी में डूबे रहने की वजह से हत्या और हत्या का प्रयास के सिलसिले में ये शिकायत की है.

वकील राम संदेश राय की शिकायत पर आज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी.गौरतलब है कि पिछले दिनों भारी बारिश से राजधानी पटना के ज्यादातर हिस्से 4-6 फीट तक पानी में डूब गए थे. नालों और सीवेज की ठीक से सफाई नहीं होने और संप हाउसों के सुचारु काम नहीं करने के कारण पटना पानी पानी हो गया था. बाद में जब बाढ़ का पानी उतरा तो महामारी का खतरा पैदा हो गया है. इस वजह से पटनावासियों में नगर निगम और सरकार के खिलाफ अभी भी काफी गुस्सा है.

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य में कुल 7.22 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कुल 15 जिलों की 95 ब्लॉक्स की 616 ग्राम पंचायतें सितंबर में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई थीं. भारी बारिश और बाढ़ से बिहार में 42 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.अब देखना ये है कि सीजीएम कोर्ट इस शिकायत पर सुनवाई के बाद क्या फैसला सुनाता है. गौरतलब है कि इस तरह की शिकायत पटना हाईकोर्ट में भी एक अधिवक्ता ने की है जिसके ऊपर कोर्ट संज्ञान ले चूका है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.