जेंडर रेशियो में सुधार के लिए पोलिंग बूथ का दौरा
सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: डीसी किरण पासी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को देखते हुए गुरुवार को नगर परिषद गोड्डा के राजीव मिश्रा ने गोड्डा में जेंडर रेशियो में सुधार के लिए पोलिंग बूथ का दौरा किया। दो दिन पहले समाहरणालय स्थित सभागार में हुई बैठक में डीसी द्वारा सभी अधिकारियों एवं बीएलओ को जेंडर रेशियो में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया था। डीसी ने सभी बीएलओ को डोर टू डोर कैंपेन चलाने का निर्देश दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि मतदाता सूची में छूटी हुई महिलाओं का नाम जल्द से जल्द जुड़वाये। वहीं अधिकारियों को भी दिए गए बूथों का दौरा कर बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया गया था। डीसी ने निर्देश दिया था कि कोई भी महिला आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में अपने मताधिकार का उपयोग करने से ना चूके। डीसी ने यह भी कहा था कि सभी छूटी हुई महिलाओं का नाम 20 अक्टूबर तक मतदाता सूची में जोड़ें, ताकि वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।