जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का कोशिश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची/ देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के मल्हारा गांव में एक विवाहिता ने बुधवार को पारिवारिक कलह में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मल्हारा निवासी कारू रावत की पत्नी ज्योति देवी (25) परिवारिक विवाद में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जाता है कि ज्योति का परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो गयी। इस वजह से उसके साथ डांट फटकार की गयी। इससे आक्रोशित होकर ज्योति देवी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डाक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही बैद्यनाथ धाम थाना ओपी वहां पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। महिला के पूरी तरह से होश में आने के बाद पुलिस उसका बयान लेगी।