नीतीश पर आरएलएसपी का अटैक, 14 साल से कुर्सी पर बैठकर कमिटी पर कमिटी बना रहे हैं नीतीश
सिटी पोस्ट लाइवः जलजमाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आए हैं। पटना के भीषण जलजमाव पर सीएन ने कड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों को हटाया है लेकिन इस कारवाई के बावजूद जलजमाव पर सियासत खत्म नहीं हुई है। आरएलएसपी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। आरएलएसपी महासचिव आनंद माधव ने कहा है कि सीएम 14 सालों से मुख्यमंत्री हैं और वे सिर्फ कमिटी पर कमिटी हीं बना रहे हैं।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने बिहार सरकार से बड़ा सवाल किया है। उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सूबे की भयावह स्थिति को देखकर ‘दामिनी’ फिल्म की डायलॉग याद आती है– तारीख पर तारीख , तारीख पर तारीख , तारीख पर तारीख।आज बिहार विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है और 14 साल से कुर्सी पर बैठे मुख्यमंत्री हर समस्या पर केवल कमेटी पर कमेटी, कमेटी पर कमेटी ही बनाते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर साल बिहार में बाढ़ आती है तो कमेटी।जलजमाव की समस्या होती है तो कमेटी ।हर साल चमकी बुखार से बच्चे मरते है तो कमेटी,सूखा पड़े तो कमेटी,शिक्षा व्यवस्था फेल तो कमेटी ।माधव आनंद ने कहा कि काश मुख्यमंत्री जी कमेटी बनाने के बजाए समस्याओं के स्थायी निदान पर ध्यान दिए होते तो ,आज बिहार की दयनीय स्थिति नहीं होती ।डिप्टी सीएम पर अटैक करते हुए आरएलएसपी महासचिव ने कहा कि अब कहाँ गए उपमुख्यमंत्री जो कभी पटना में 1-2 इंच जलजमाव को लेकर धरने और अनशन पर बैठ जाया करते थे और अब उपमुख्यमंत्री जलजमाव में 4 दिनों तक बंद कमरे में बैठे क्या कर रहे थे?