नई दिल्ली : मेडिकल सेन्टर में रोगियों को विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श : डॉ. प्रदीप भारद्वाज
नई दिल्ली : स्वास्थ्य प्रबंधन क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर अब लोगों की सेहत का ख्याल रखेगी। इसी कड़ी में कंपनी का पहला सिक्स सिग्मा मेडिकल सेन्टर जनकपुरी में शुरू हुआ। जनकपुरी के बी-ब्लॉक स्तिथ सिक्स सिग्मा मेडिकल सेन्टर का शुभारम्भ श्री रॉबिन हिबु (स्पेशल डीजीपी-दिल्ली पुलिस) ने फीता काटकर किया। श्री रॉबिन हिबु ने उद्धघाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तनाव भारी जिन्दगी और अव्यवस्थित जीवन शैली के कारण लोगों का जीवन बहुत कठिन हो गया है। इसी कारण से कई बीमारियां हो जाती है। यदि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो, और समय पर उनका उपचार कराए तो खुशहाल जीवन जी सकते हैं।
सिक्स सिग्मा स्टार हेल्थकेयर के सीईओ एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि सिक्स सिग्मा मेडिकल सेन्टर लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा आगे हैं। जनकपुरी में शुरू किया सिक्स सिग्मा मेडिकल सेन्टर क्षेत्र के लोगों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही किया गया है। यह डे-केयर सेन्टर है। मेडिकल सेन्टर में रोगियों का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी। यहां उन्हें रोग के विषय में उचित परामर्श दिया जाएगा। डॉ. अनीता भारद्वाज (उप-निदेशक, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर) ने मेडिकल सेन्टर के शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि तनाव के माहौल में रहने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
यदि उन्हें सही परामर्श के साथ उचित मार्गदर्शन मिले तो उनके जीवन में फिर से खुशियां आ सकती है। इसलिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने मेडिकल सेन्टर के माध्यम से लोगों को निरोग रखने का एक अभीयान शुरू किया है और लोगों से अपेक्षा है कि वे सिक्स सिग्मा के इस अभीयान में साथ देगे। मेडिकल सेन्टर के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. डी.आर. राय (पूर्व-सीनियर वाइस प्रेसीडेंड-आईएमए), डॉ. रजत मोहन (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिचा अग्रवाल (दंत रोग विशेषज्ञ), भरत शर्मा, बलदेव बत्रा, पलक सेठी, तनीषा उपरेती के अलावा सोविक चंद्र दत्ता सहित उपस्थित थे।
अरविंद द्विवेदी की रिपोर्ट