बेगूसराय : बेख़ौफ़ अपराधियों ने बेरहमी से घर में सोए पति-पत्नी और मां की कर दी हत्या

City Post Live - Desk

बेगूसराय : बेख़ौफ़ अपराधियों ने बेरहमी से घर में सोए पति-पत्नी और मां की कर दी हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने घर में सोए पति-पत्नी और मां की बेरहमी से हथौड़े से पिटाई कर दी, इस घटना में मां बेटे की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर गांव की है. बताया जाता है कि खंजापुर गांव निवासी 40 वर्षीय मुकेश सिंह अपनी मां आंगनवाड़ी सेविका उषा देवी और पत्नी रत्ना देवी के साथ अर्ध निर्मित पक्के के मकान में सोया हुआ था. तभी देर रात अपराधियों ने तीनों के सिर पर हथौड़े से वार कर जख्मी कर दिया.

इस घटना में मुकेश सिंह और उसकी मां उषा देवी की मौके पर मौत हो गई जबकि उस मुकेश सिंह की पत्नी रत्ना देवी को बेहोशी की हालत में पुलिस ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि घटना किस वजह से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि मृतक मुकेश सिंह का कुछ दिन पूर्व गोतिया में घर बनाने के दौरान विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article